¡Sorpréndeme!

Haryana Panchayat Election:Sirsa Sarpanch Santosh BeniwalFiring on Dj|महिला सरपंच को शौक हथियारा दां

2022-11-17 196 Dailymotion

#Sirsa #SarpanchCandidate #SantoshBeniwal
सिरसा के गांव दड़बा कलां की महिला सरपंच संतोष बेनीवाल चुनाव जीतते ही एक नए विवाद में फंस गई है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कि वह नाचते हुए पिस्टल से 7 राउंड फायर करती नजर आ रही है। वीडियो में गाना बज रहा है कि मितरां नू शौक हथियारा दा। इस वीडियो के वायरल होने पर तूल पकड़ा तो सिरसा एसपी अर्पित जैन ने इसकी जांच करने के आदेश जारी किए।